बाराबंकी। मासूम के उपर खौलता दूध गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिवारीजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहचें जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र मोहारी गांव में बुधवार की दोपहर मोहम्मद आरिफ की पत्नी आसमा घर मे दूध उबाल रही थी की वहीं खेल रहे तीन वर्षीय पुत्र अदनान के ऊपर अचानक खोलना दूध गिर गया। गर्म दूध गिरने से मासूम अदनान गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद परिवरीजनों में कोहराम मच गया है। आनंन फानन में पारिवारिजनों द्वारा अदनान को उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका तत्काल इलाज शुरू कर दिया। मासूम के ऊपर खोलना दूध गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ देशराज ने बताया कि बच्चे के ऊपर गर्म दूध गिरने से उसके शरीर कई जगह घाव हो गए हैं प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ भेजा जा रहा है। उसकी स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!