DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

बेसिक शिक्षा में व्यायाम के लिए स्मार्ट क्लास और ओपन जिम की मांग : डॉ देवेंद्र द्विवेदी



बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र द्विवेदी ने बच्चो की रूची और शिक्षण मे सहजता को ध्यान देते हुए और विद्यालयो में अधिक से अधिक उपस्थिति और बच्चों के स्वास्थ्य मे सुधार के लिए विद्यालयों में व्यायाम के लिए स्मार्ट क्लास और ओपन जिम की मांग खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा से की है। राज्य मंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा के छात्रों के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा एवं व्यायाम के लिए स्मार्ट क्लास एवं ओपन जिम का प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित करने का आश्वासन दिया है और संगठन के प्रयास की सराहना की है, इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री को साधु वाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार द्विवेदी संगठन मंत्री मोहम्मद आसिम राजकुमार यादव सौरभ शुक्ला राहुल सिंह आदि अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ