बाराबंकी। बाइक से जा रहा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची एम्बुलेश से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के बाजपुर गांव निवासी करीब 18 वर्षीय पप्पू पुत्र सीताराम बाइक से अपनी रिश्तेदारी में जा रहा है तभी कोतवाली क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग से महुलारा जाने वाली नहर की पटरी पर बाइक से गिरकर घायल हो गया स्थानीय लोगो ने युवक को नहर की पटरी पर पड़ा देखा तो तत्काल घटना की जानकारी इमर्जेन्सी एम्बुलेश को दी गयी मौके पर पहुची एम्बुलेन्स से घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया जहां पर घायल का इलाज जारी है। घायल युवक की बहन मनीशा के मुताबक उसका भाई बाइक से महुलारा रिस्तेदारी जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घायल युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर रमेश कुमार व डॉक्टर रईश खान ने बताया कि घायल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था घायल का इलाज जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!