DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

15 दिनों तक शिक्षकों को भेजनी पड़ेगी सेल्फी



निंदूरा बाराबंकी। सोमवार को सुबह दस बजे तक विद्यालय न खुलने के प्राकरण में खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने बुधवार को विद्यालय जांच करने पहुंची। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन के साथ उपस्थित रजिस्टर चेक किए।



साथ सभी अध्यापकों से लिखित स्पष्टीकरण के साथ 15 दिन तक लगातार सेल्फी भेजने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को प्राथमिक विद्यालय साहपुर बक्शोलिया पर सुबह दस बजे तक ताला लटकता रहा। विद्यालय न खुलने ने बच्चे घंटों ठंड में स्कूल के बाहर ही खड़े रहे थे।जिसको लेकर दैनिक भास्कर समाचार पुत्र ने मंगलवार को अपने अंक में खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद बुधवार को शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने बुधवार को विद्यालय जांच करने पहुंची।खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन के साथ उपस्थित रजिस्टर चेक किए।खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने बताया कि सभी अध्यापकों से अनुपस्थित को लेकर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ सभी अध्यापकों से 15 दिन तक लगातार सेल्फी भेजने के निर्देश दिए हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ