बाराबंकी। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की खुफिया जानकारी देने लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बाराबंकी स्वाट सर्विलांस और रामसनेहीघाट की पुलिस टीम ने मैन्युअल और इंटेलिजेंट डाटा के आधार पर 6 अंतर्जनपदी मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 60 लाख रुपए की अवैध स्मैक और 23 लाख 72 हज़ार रू नगद बरामद किए गए हैं साथ ही 5 मोबाइल फ़ोन और 11 पुड़िया स्मैक की भी बरामद हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त शुभम पाठक अपने पिता के साथ पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी किया करता था। अभियुक्त शुभम पाठक के पिता रामसनेहीघाट के हिस्ट्रीशीटर थे ।जिनकी मृत्यु हो चुकी है। शुभम पाठक अंबेडकर नगर में 2022 में मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है और अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी के आसपास के जनपदो में तस्करी का काम करता है। घर में भी मादक पदार्थों का नशा करने वाले लोगों को फुटकर बिक्री भी करता है। यह तस्करों से अवैध स्मैक उधार खरीदता था और बेचने के बाद पैसे देता था। पुलिस को बरामद रकम तस्करों को देने के लिए इकट्ठा की गई थी। पुलिस अब इनके द्वारा इकट्ठा की गई चल अचल संपत्ति की भी जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!