DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा विधुत विभाग, रैली निकलकर बढ़ाई जागरूकता

अबू उमैर अंसारी

जैदपुर बाराबंकी। शासन प्रशासन के आदेशानुसार उपभोक्ताओं को ओटीएस हेतु जागरूक करने के लिए जैदपुर विद्युत उपकेंद्र से एक रैली निकाली गयी। जिसमें एसडीओ जे ई सहित तमाम कर्मचारियों ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जाकर एक मुश्त योजना का लाभ लेने के लिये उपभोक्ताओं को जागरूक किया। 



बुधवार को सुबह दस बजे एस डी ओ संदीप सिंह के नेतृत्व में विद्युत वितरण उपकेंद्र जैदपुर से उपभोक्ताओं को एक मुश्त योजना के लिये जागरूक करने हेतु एक भव्य रैली निकाल कर थाना चौराहा बड़ी बाजार छोटा इमामबाड़ा छोटी बाजार बांध मुख्किन छेदा कटरा बडापूरा, मेहंदी कटरा महमूदपुर पजदरी मोलवी कटरा अली अकबर कटरा सहित क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं को ओ टी एस की भारी छूट सहित रैली के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गयी। इस मौके पर एस डी ओ संदीप सिंह जे ई मिर्जा परवेज़ हुसैन वकार मेहंदी रोहित शुक्ला संजय सुरेन्द्र कुमार मो वसी मो फुरकान आशिफ इरशाद अंसारी नन्दू पुल्ली महाराज सहित भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर एस डी ओ संदीप सिंह ने बताया कि एक मुश्त योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा एवं काफी छूट भी मिलेंगी वहीं 'पहले आये पहले फायदा पायें' की भी उपभोक्ताओं से अपील की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ