बाराबंकी। पशु चिकित्सा क्षेत्र त्रिवेदीगंज में कुत्ते की वैक्सीन न होने क्षेत्रीय लोग को मेडिकल स्टोर से मंहगे दामो पर वैक्सीन खरीदना पड़ रहा है। युवा भाजपा नेता ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन पर क्षेत्र में वैक्सीन न होने की शिकायत किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड़ त्रिवेदीगंज के देवीपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार मुकुट बिहारी हैं, साथ ही भारतीय जनता पार्टी में शक्ति केन्द्र संयोजक भी है। शनिवार को कोटेदार के दरवाजे पर गाय बंधी हुई थी, तभी एक पागल कुत्ते ने हमला कर नोंच डाला। जिसके बाद कोटेदार पशु चिकित्सा केद्र त्रिवेदीगंज गए, तो वहां मौजूद पशु अधिकारी शशिबाला ने वैक्सीन न होने का हवाला देते है बाहर से मांगने की बात कही। कोटेदार ने बताया कि वैक्सीन पहली वैक्सीन की डोज बाहर से ले आया और पशु को लगवा भी दिया, दूसरी वैक्सीन की डोज सोमवार को लगनी थी, जब पुनः वैक्सीन के लिए पशु अस्पताल से बात किया गया तो उनका जवाब था कि आज भी उसी मेडिकल स्टोर से वैक्सीन खरीद लो अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध नही हैै। जिसके बाद पीड़ित कोटेदार ने पुनः वैक्सीन बाहर से खरीद कर अपने पशु को लगवा लिया। कोटेदार मुकुट विहारी ने पशु जिम्मेदार पशु चिकित्सा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इतना बड़ा क्षेत्र और अस्पताल में वैक्सीन का न होना दुर्भाग्यापूर्ण है, सक्षम ग्रामीण तो बाहर से वैक्सीन खरीद कर लगवा सकता है लेकिन गरीब पशु पालक इतनी मंहगी वैक्सीन नही खरीद सकता। उन्होने यह भी बताया कि इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से भी बात करूंगा। वही पशु चिकित्सा अधिकारी शशिबाला का कहना है कि पशु में लगने वाला वैक्सीन इस समय नही है, उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!