DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा तेज़ रफ़्तार का जुनून

बाराबंकी। युवाओ में तेज़ रफ़्तार का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा, तेज़ रफ़्तार के चक्कर में जिले में शुक्रवार को एक और घटना घटित हुई। फतेहपुर थाना क्षेत्र में देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में चला गया, इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फतेहपुर थाना पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के अगानपुर गांव निवासी विकास सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई जोकि अपनी बाइक से फतेहपुर की ओर जा रहा था। साढ़ेमऊ नहर पुल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया। चिकित्सक के मुताबिक युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश हो गया था उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर
रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ