बाराबंकी। मामूली बात पर क्षेत्र में चले लाठी डंडे। मामला कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत राघवपुर मजरे थोर्थिया गांव का है। यहां मामूली बात पर शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोगों ने यहां के निवासी राम किशोर व पत्नी, बेटे को भी जमकर पीटा। पीड़ित ने कोतवाली रामसनेहीघाट में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मुखामी पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर घायलों को मेडिकल कराने के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएचसी में मेडिकल करवा रहे घायल व्यापारी राम किशोर ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात थोर्थिया बाजार से अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था इसी दौरान रास्ते मे आरोपी संदीप, बड़का आदि ने राम किशोर की पत्नी नेहा, पुत्र संगीत कुमार को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है। जबकि मामले में आरोपियों ने घटित घटना को निराधार बताया। पुलिस का कहना है कि घायलों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लाया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!