बाराबंकी। जैदपुर के कांशी राम कालोनी के निकट प्रशासन द्वारा अपील के बावजूद जलाई जा रही है पराली। लगाई गई आग ने लिया विकराल रूप, हो सकता था बड़ा हादसा, बता दें कि बाराबंकी जिले के जैदपुर स्थित काशीराम कॉलोनी के निकट पराली जलाई जा रही है। बाराबंकी कृषि विभाग द्वारा लगातार किसानों को पराली ना जलाने को लेकर विभिन्न ब्लाकों में गोष्ठी करते हुए ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य लोगों से अपील करके किसानों को पराली ना जलने की अपील की गई है।
उसके बावजूद भी किसानों द्वारा क्षेत्र में लगातार परली जलाया जा रहा है पता तो चले कि प्रशासन द्वारा जिले भर में पराली जलाने वाले कई किसानों पर लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया हैं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!