DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पदोन्नति पाकर निरीक्षक बने सैलेश कुमार यादव

बाराबंकी। देवा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सैलेश कुमार यादव हुए पद उन्नत के बाद एस पी दिनेश कुमार सिंह ने वर्दी पर स्टार लगा कर निरीक्षक बना दिया, कोतवाल बनने सैलेश कुमार कोसमाज सेवी कर्मठ ईमानदार वरिष्ट पत्रकार फैय्याज हुसैन वारसी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया औऱ एरिया के लोगो ने जश्न मनाया। मिठाई बांटी और बुके दे कर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ राजधानी के जनपद बाराबंकी की देवा कोतवाली में तैनात कस्बा इचार्ज तेज तर्रार उप निरीक्षक सैलेश कुमार यादव को दीपावली के मौके पर पद उन्नत किया गया, वरिष्ठ पत्रकार फैयाज हुसैन वारसी प्रदेश महामंत्री बाराबंकी जिला अध्यक्ष यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने देवा मीडिया हाउस में प्रतीक चिन्ह देकर शैलेश को सम्मानित किया कहां और आगे बढ़ो और तरक्की करो। इस मौके पर प्रधान कुंवर पाल यादव, रंजीत रावत, गुफरान पुल्लु, प्रताप यादव, सिपाही गुफरान, राजकुमार आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ