बाराबंकी। शांतिप्रिय जनपद बाराबंकी में एक दलित परिवार के पुरुष सहित महिलाओं पर दबंग प्रधान प्रतिनिधि का गुस्सा उतरने की बात परिवार के सदस्यों ने मीडिया के कैमरे पर बयान किया। जनपद के थाना क्षेत्र सुबेहा में गुरुवार की शाम मामूली बात पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलित परिवार को लाठी डंडों से पीटे जाने की तहरीर, दलित परिवार ने थाने में दी है।
आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने कार से दलित व्यक्ति को टक्कर मारी थीं। इसी की शिकायत करने पर प्रधान प्रतिनिधि ने साथियों के साथ दलित परिवार को पीटा, जिससे पिटाई में महिलाओं को आयीं गंभीर चोटें आईं। मामला बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के रुकुनुद्दीनपुर ताला गांव का है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने आरोपों को निराधार बताया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!