DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

दो मोटर साइकिलें भिड़ी, चचेरे भाई हुए ज़ख्मी

बाराबंकी। शुक्रवार को सड़क हादसे में चचेरे भाई घायल हो गए, मामला जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली के भिटरिया दरियाबाद मार्ग का है यहां के बेलहा चौराहे के नजदीक दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए, घायलो को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कोतवाली बेलहा चौराहे पर एक हादसा हो गया। हादसे में पूरे चौंधी निवासी रवि कुमार और उनके चचेरे भाई संतोष कुमार व आकाश कुमार अपने मामा के घर दरियाबाद जा रहे थे। कि सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त हादसे में रवि के सिर में गंभीर चोट आईं है फिलहाल चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज जारी है। चिकित्सक का कहना है घायल रवि को जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ