बाराबंकी। बीती रात जब लोग दीपावली का जश्न मना रहे थे उसी दौरान रेलवे स्वास्थ्य यूनिट मॉल गोदाम रोड से एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर एक चोर मौके से फरार हो गया था। जिसकी शिकायत प्रतिमा शुक्ला पत्नी देवेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी राधानगर, बिलग्राम चुंगी जनपद हरदोई द्वारा थाना कोतवाली नगर में की गई थी। तहरीर के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 को बाजार से पैदल घर जाते समय एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग जाने की बात कही गई थी। उक्त तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना कारित करने वाले बुधराम उर्फ बुद्धा पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केसरीपुर मौजा छेदा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को 24 घंटे के भीतर ही ग्राम ओबरी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर यूपी 41 के 2248 बरामद किया गया। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति आपराधिक छवि का है और इसके ऊपर तमाम केस दर्ज हैं। और पूछताछ जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!