बाराबंकी। शनिवार रात कोठी थाना क्षेत्र के नूरापुर गांव के पास नहर की पटरी पर खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई, हालांकि स्कूटी सवार युवक और उसका भतीजा हादसे में सुरक्षित बच निकले।
जानकारी के मुताबिक, अमन नारायण कनौजिया अपने भतीजे के साथ लखनऊ से स्कूटी द्वारा गांव लौट रहे थे। नहर पार करते समय उन्होंने भतीजे को नीचे उतारा और स्कूटी को पटरी पर खड़ा किया। इसी बीच अचानक स्कूटी में भीषण आग लग गई और ऊंची लपटें उठने लगीं।
धुएं और लपटों को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। वाहन में रखे सभी जरूरी दस्तावेज और सामान भी खाक हो गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जिसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!