DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

संदिग्ध हालात में युवक का शव फंदे से लटका मिला, इलाके में सनसनी

जैदपुर बाराबंकी। कोतवाली जैदपुर थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव में शुक्रवार की रात एक 18 वर्षीय युवक अखिलेश कुमार उर्फ छोटू का शव तालाब किनारे एक आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक गांव निवासी पृथ्वीपाल का सबसे छोटा पुत्र था।

खेत से लौटने के बाद शौच के लिए निकला था

परिजनों के मुताबिक, अखिलेश दिन में खेत में धान की रोपाई में मदद कर रहा था। शाम को करीब सात बजे वह शौच के लिए घर से निकला, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसी बीच रात करीब नौ बजे, गांव के कुछ लोग खेतों की सिंचाई के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में तालाब किनारे स्थित एक आम के पेड़ से युवक का शव फंदे से झूलता दिखाई दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और मातम का माहौल व्याप्त हो गया।

परिजनों को नहीं है किसी पर शक

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अखिलेश किसी से दुश्मनी नहीं रखता था, वह मेहनती और शांत स्वभाव का लड़का था। अभी तक परिजनों ने किसी पर कोई संदेह या आरोप नहीं लगाया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा ?

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, "गुलरिहा गांव में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर या आरोप सामने नहीं आया है।"

कई सवाल छोड़ गया छोटू की मौत

अखिलेश की मौत ने गांव में चिंता और शंका दोनों को जन्म दिया है। यह आत्महत्या थी या कोई और साजिश, इसका खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ