मोहम्मदपुर खाला में सोते वक्त हुआ हादसा, दो मासूमों से छिना पिता का सहारा
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोंडियनपुरवा गांव में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बरामदे में टक्कर मार दी, जिससे घर के मुखिया राजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बेटे घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार बरामदे में सो रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। बताया गया कि ट्रैक्टर चला रहे अमरेश कुमार खेत से जुताई कर लौट रहे थे, तभी उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे पड़ोसी राजेश कुमार के घर के बाहर घुस गया और बरामदे का पिलर तोड़ते हुए सोते हुए राजेश को कुचल दिया।
मृतक की पत्नी बड़की ने बताया कि राजेश ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। महज मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों विकास (13) और आलोक (8) का पेट पालते थे। हादसे के बाद से दोनों बच्चे गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!